"कलाम द ग्रेट न्यूज / रिपोर्टर रीता देवी"
*गौरव क्लीनिक का भव्य उद्घाटन, ग्रामीणों को मिला निःशुल्क इलाज*
*बाराबंकी* । जनपद बाराबंकी के ब्लॉक बंकी अंतर्गत ग्राम ढकौली में गौरव क्लीनिक का भव्य उद्घाटन किया गया। जिला संरक्षक एडवोकेट शिव बरन सिंह जी ने फीता काटकर क्लीनिक का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सैकड़ों ग्रामीणों को निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं उपचार की सुविधा प्रदान की गई।
कार्यक्रम में गौरव क्लीनिक के फाउंडर डॉ. सतेंद्र कुमार, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सरोज कुमार (MBBS), जिला संरक्षक शिवबरन सिंह एड•, जिला प्रभारी हरिनंदन सिंह एडवोकेट, भीम आर्मी पूर्व मंडल कार्यकारिणी सदस्य अयोध्या सुबोध गौतम, तरुण गौरव, जगदेव प्रसाद जी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
*ग्रामीणों को मिली निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा*
गौरव क्लीनिक के उद्घाटन के साथ ही स्थानीय निवासियों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं दवा वितरण की सेवा शुरू की गई। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम बताया।
*डॉ. सतेंद्र कुमार (गौरव क्लीनिक के फाउंडर)* ने कहा, "हमारा उद्देश्य दूर-दराज के ग्रामीण इलाकों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है, ताकि हर जरूरतमंद व्यक्ति को सही समय पर चिकित्सा सुविधा मिल सके।"
*डॉ. सरोज कुमार (MBBS)* ने कहा, "ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की भारी कमी है। इस तरह की पहल से लोगों को बेहतर इलाज मिल सकेगा और उनके स्वास्थ्य में सुधार होगा।"
भीम आर्मी बाराबंकी के नेता *शिवबरन सिंह एड•* ने कहा, "स्वास्थ्य हर व्यक्ति का मौलिक अधिकार है। हम प्रयास करेंगे कि ऐसे निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगातार लगाए जाएं, ताकि गरीब और वंचित लोगों को भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।"
ग्रामीणों में उत्साह, की सराहना
ग्रामवासियों ने इस पहल को लेकर उत्साह दिखाया और गौरव क्लीनिक की टीम को धन्यवाद दिया। कई ग्रामीणों ने कहा कि इस तरह की सेवाएं उनके लिए जीवनरक्षक साबित हो सकती हैं।
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
Electronic media and print media
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆