"कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ जी.पी.दूबे"
बभनान, बस्ती।
नगर पंचायत बभनान के प्राचीन बाबा बागेश्वर नाथ मंदिर से फाल्गुनी एकादशी के अवसर पर खाटू श्याम की निशान पद यात्रा निकाली गई ।
निशान पद यात्रा में श्याम प्रेमियों ने फूलों की होली खेली। यात्रा में कस्बे के व्यापारी नौजवान के साथ-साथ बड़ी संख्या में बच्चे व महिलाओं ने भाग लिया। इस दौरान कस्बे की दुकाने भी व्यापारियों ने बंद करके हाथ में खाटू श्याम झंडा लेकर खाटू श्याम की जय घोष करते रहे । हजारों की संख्या मे महिलाएं बच्चों व श्याम प्रेमियों ने हिस्सा लिया ।यात्रा के दौरान नगर पंचायत में विद्युत आपूर्ति ठप रही। स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा।इस दौरान महिला कांस्टेबल भी मौजूद रही।
बुधवार को बाबा बागेश्वर नाथ मंदिर से खाटू श्याम की झांकी के साथ फूलों की वर्षा करते हुए कस्बे के रामलीला मैदान, सब्जी मंडी, विजयनगर तिराहा,चौक,हर्रैया,महागौरी मंदिर,गुड मंडी, सराफा मोहल्ला, सोसायटी रोड सहित पूरे बाजार में ले जाई गई। निशान यात्रा वृंदावन मैरिज हॉल में पहुंची जहां पर श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान लोग जगह-जगह पुष्प वर्षा करते रहे और जगह-जगह प्रसाद भी बांटे गए। यात्रा के दौरान मुख्य सड़कों पर लोग जाम में भी फंसे रहे।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष - प्रबल मालानी, व्यापार मंडल के अध्यक्ष राधेश्याम जायसवाल, मुन्ना बाबा, हरपुर्णनंद जायसवाल, विवेक सिंह,रिचेस व्यास,मोहित तुलस्यान, सनी जायसवाल,शुभम जायसवाल, चौकी प्रभारी अनंत मिश्रा सहित हजारों की संख्या में स्थानीय कस्बे के श्याम प्रेमी व कलाकार मौजूद रहे।
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
Electronic media and print media
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆