जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में भूकम्प पर आधारित मॉक ड्रिल तैयारी बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुयी।

"कलाम द ग्रेट न्यूज ब्यूरो चीफ जी.पी.दूबे"

बस्ती 11 मार्च 25.

जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में भूकम्प पर आधारित मॉक ड्रिल तैयारी बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुयी।

 इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य भूकम्प से संबंधित तैयारियों की जांच करना और संबंधित विभागों को प्रशिक्षण देना है। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान ने सभी विभागों के अधिकारियों से कहा कि वे भूकम्प और हीट वेव से संबंधित अपने स्टैण्डर्ड आपरेटिंग प्रोसीडर्स (एसओपी) तैयार करें। उन्होने कहा कि एसओपी को इस उद्देश्य से तैयार किया जाना है, ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में सभी विभाग उचित और त्वरित प्रतिक्रिया दे सकें। 

उन्होने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं जैसे-भूकंप और हीट वेव जैसी घटनाओं के दौरान त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया देने के लिए सभी संबंधित विभागों के बीच समन्वय होना आवश्यक है। इस प्रकार के मॉक ड्रिल आपदाओं के दौरान विभागों के तैयार रहने की स्थिति की वास्तविकता को परीक्षण करते हैं, ताकि किसी भी संकट के समय की जाने वाली कार्रवाई प्रभावी और बिना किसी अड़चन के हो।

बैठक में आपदा विशेषज्ञ रंजीत रंजन ने आगामी भूकंप मॉक ड्रिल के बारे में जानकारी दिया। उन्होने बताया कि एनडीआरएफ (11वीं यूनिट वाराणसी) द्वारा आगामी 18 मार्च 2025 को डॉ. वी.के. वर्मा इंस्टीट्यूशन ऑफ मेडिकल साइंसेज, बसुआपार-बस्ती में आयोजित की जाएगी। बैठक में संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

Electronic media and print media

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।