जिला महिला चिकित्सालय में कन्या जन्मोत्सव का आयोजन, विधायक अजय सिंह रहे मुख्य अतिथि*
"कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ जी.पी.दुबे"
बस्ती, 8 मार्च 2025 – अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला महिला चिकित्सालय बस्ती में कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरैया विधायक श्री अजय सिंह रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत अचीरा सिंह के हाथों केक काटकर की गई। इसके बाद उपस्थित 50 बालिकाओं को किट एवं फल की टोकरी वितरित की गई। इस दौरान श्री जोखू यादव एवं उनकी पार्टी द्वारा 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' योजना समेत विभिन्न सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार गीतों के माध्यम से किया गया।
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि सरोज मिश्रा, महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर शालिनी सिंह, प्रोबेशन कार्यालय से अशोक सिंह एवं बीना सिंह, वन स्टॉप सेंटर की मैनेजर प्रतिभा श्रीवास्तव, मनोज उपाध्याय समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
जिला प्रोबेशन अधिकारी राकेश कुमार ने कार्यक्रम से जुड़ी जानकारी दी।
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
Electronic media and print media
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆