*थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह का एक्शन मोड, शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर कसी नकेल*
"कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ जी.पी. दुबे"
बस्ती, 04 मार्च 2025 – छावनी थानाध्यक्ष *भानु प्रताप सिंह* ने एक बार फिर अपने सख्त और अनुशासित कार्यशैली का परिचय दिया।
*आगामी त्योहारों को देखते हुए वे अपनी टीम के साथ थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बा छावनी, राम जानकी तिराहा सहित प्रमुख स्थानों पर पैदल गश्त पर निकले।*
इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों और वस्तुओं की सघन चेकिंग की गई। साथ ही, शराब की दुकानों पर औचक निरीक्षण कर शराब पीने वालों की *एनम-थाइल मशीन* से जांच की गई।
*हाईवे चालू होते ही ताबड़तोड़ कार्रवाई*
बता दें कि महाकुंभ के कारण बस्ती-अयोध्या हाईवे पिछले एक महीने से ज्यादा समय से डायवर्ट था, लेकिन आज से इसे पुनः चालू कर दिया गया है। हाईवे खुलते ही थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह पूरी तरह एक्शन मोड में आ गए और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया।
*उन्होंने शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों और तेज रफ्तार में वाहन दौड़ाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए कुल 20 वाहनों से 16,500 रुपये का ई-चालान किया।*
सख्त चेतावनी – नियम तोड़ा तो होगी कड़ी कार्रवाई
*थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। यदि कोई इस तरह की लापरवाही करते हुए पकड़ा गया, तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी।*
उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील की कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें।
भानु प्रताप सिंह की इस मुहिम से क्षेत्र में यातायात नियमों को लेकर एक नई जागरूकता देखने को मिल रही है। उनकी सक्रियता से आम जनता को राहत मिल रही है और क्षेत्र में कानून व्यवस्था भी मजबूत हो रही है।
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
Electronic media and print media
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆