जनसुनवाई में जिलाधिकारी ने दिए शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश*

जनसुनवाई में जिलाधिकारी ने दिए शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश*

"कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ जी.पी.दूबे"

बस्ती, 01 मार्च 2025 – जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने तहसील हर्रैया में आयोजित समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए कहा कि संबंधित अधिकारी मौके पर जाकर शिकायतों का निस्तारण करें।

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि अधिकारी शिकायतकर्ताओं से सहजता से संवाद करें, उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुनें और समाधान के बाद उनसे संपर्क कर यह सुनिश्चित करें कि वे संतुष्ट हैं या नहीं।

समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतें और निस्तारण

उप जिलाधिकारी विनोद पाण्डेय ने जानकारी दी कि इस समाधान दिवस में कुल 67 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 6 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मनोज प्रकाश, जिला विकास अधिकारी अजय सिंह, उप निदेशक कृषि अशोक कुमार गौतम, डीपीआरओ रतन कुमार, मत्स्य कार्यकारी अधिकारी संदीप वर्मा, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रेखा गुप्ता, क्षेत्राधिकारी पुलिस, तहसीलदार सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

तहसील सदर में प्रभारी पुलिस अधीक्षक और अपर जिलाधिकारी ने की जनसुनवाई

आज तहसील सदर बस्ती में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रभारी पुलिस अधीक्षक बस्ती और अपर जिलाधिकारी बस्ती ने जनसमस्याएं सुनीं। इस दौरान राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम बनाकर निष्पक्ष, त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए गए।

प्रभारी पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण तय समय सीमा के भीतर, गंभीरता और गुणवत्ता के साथ किया जाए।

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

Electronic media and print media

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।