*थाना दनकौर पुलिस व बदमाशों के बीच हुयी पुलिस मुठभेड के सम्बन्ध में-*

*थाना दनकौर पुलिस व बदमाशों के बीच हुयी पुलिस मुठभेड के सम्बन्ध में-*

"कलाम द ग्रेट न्यूज / उत्तर प्रदेश ब्यूरो विनोद सोनकर"

दिनांक 08/03/2025 

 थाना दनकौर पुलिस द्वारा जेपी स्पोर्ट्स सिटी के निर्माण अधीन क्लब के पास डेरिंग खुबन जाने वाले कच्चे रास्ते के पास चैकिंग की जा रही थी। तभी सामने से दो संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आते दिखाई दिए जिन्हें पुलिस पार्टी द्वारा रूकने का ईशारा किया गया परन्तु वह नहीं रूके और पुलिस को सामने देख कच्चे रास्ते के किनारे से भागने का प्रयास करने लगे। शक होने पर पुलिस पार्टी द्वारा पीछा किया गया। अपने आप को घिरा हुआ देख बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया। पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्यवाही में एक अभियुक्त पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गया। जिसकी पहचान फरीद पुत्र सुनपत निवासी ग्राम अत्ता फतेहपुर के रूप में हुयी है। अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा .315 बोर दो जिंदा कारतूस .315 बोर व खोखा कारतूस व एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर बिना नंबर की बरामद हुयी है। अभियुक्त का साथी रात्रि/अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया है जिसकी गिरफ्तारी हेतु कॉम्बिंग की जा रही है। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। अभियुक्त से पूछताछ करने पर जानकारी हुई कि अभियुक्त पूर्व में गोकशी व गैंगस्टर के मुकदमे में भी जेल जा चुका है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी की जा रही है। थाना दनकौर पुलिस द्वारा अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।*

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

Electronic media and print media

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।