उत्तर प्रदेश ब्यूरो विनोद सोनकर "
दिनांक 08.03.2025
*● थाना समाधान दिवस पर डीआईजी बस्ती Dineshkumar IPS द्वारा थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर पर की गयी जनसुनवायी ।*
● थाना डुमरियागंज का किया गया आकस्मिक निरीक्षण। *● सम्बन्धित को दिये आवश्यक दिशा निर्देश।*
थाना समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती श्री दिनेश कुमार पी0 द्वारा जनपद सिद्धार्थनगर के थाना डुमरियागंज पर जनसुनवायी की गयी । इस अवसर पर आये हुये फरियादियों की समस्याओं को सुनकर निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गये। थाना समाधान दिवस पर आने वाले शिकायतों के प्रति संवेदनशीलता बरतने और गुणवत्ता का पूर्ण ख्याल रखते हुए समयान्तर्गत निस्तारण सुनिश्चित करने तथा प्रत्येक मामले में मौके पर जाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया, ताकि पीडित को समय से न्याय मिले ।थाना समाधान दिवस रजिस्टर मे फरियादियों के मोबाइल नम्बर भी अकिंत करने हेतु निर्देशित किया गया। तत्पश्चात थाना डुमरियागंज का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय,हवालात गृह, महिला हेल्प डेस्क, आगन्तुक कक्ष, मालगृह, थाना परिसर, आवासीय परिसर आदि का भ्रमणकर निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात होली त्यौहार से संबंधित जुलूस के मार्गो का भ्रमण कर संबंधित को निम्नलिखित निर्देश दिये गये त्यौहार रजिस्टर का अवलोकन किया गया तथा थाना कार्यालय के रजिस्टरों में प्रविष्टिया पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। ऑपरेशन क्लीन अभियान चलाकर वाहनों का नियमानुसार यथाशीघ्र निस्तारण कराया जाये।
थाना परिसर, शौचालय आदि की साफ सफाई प्रतिदिन करायी जाये । थाने में साइबर हेल्प डेस्क पर डीजी सर्कुलर के अनुसार कर्मचारीगण की नियुक्त कर नियमानुसार कार्य किया जाये तथा प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का विवरण रजिस्टर में अंकित किया जाये। थाने पर आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुनकर मौके पर जाकर नियमानुसार कार्यवाही किया जाये। आगामी होली का त्यौहार व जुमें की नमाज एक ही दिन पड़ रही है व रमजान माह चल रहा है। जिस कारण विशेष सतर्कता बरती जाये। होली जुलूस के आयोजकों व मस्जिदों के मौलानाओं से वार्ता कर यह सुनिश्चित किया जाये कि होली जुलूस व जुमा की नमाज का समय एक साथ ना हो। QRT टीम बनाकर वायरलेस के साथ संवेदनशील स्थानों पर ड्यूटी लगाई जाये। दंगा निरोधी उपकरणों की सफाई व समीक्षा कर ली जाए। सभी अधिकारी/ कर्मचारीगण की ड्यूटी मय दंगा निरोधी उपकरण जुलूसों के साथ व मस्जिदों पर लगायी जाये। होली त्यौहार से संबंधित निकलने वालों जुलूसों पर विशेष दृष्टि रखकर जुलूस सकुशल संपन्न कराया जाये । सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले, शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर विधिक कार्यवाही की जाये ।
आगामी होलिका दहन निर्धारित स्थान पर ही परंपरागत रुप से रखा जाये । UP- 112 के होली के दो दिन पूर्व से लेकर होली के दो दिन बाद तक की सूचना/डेटा का अवलोकन कर तदनुसार आवश्यक कार्यवाही किया जाये।हाटस्पाट चिन्हित कर चेकिंग कराकर कार्यवाही करायी जाये।
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
Electronic media and print media
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆