उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर में आज 24 वर्षीय भावना शर्मा की हत्या*

ब्यूरो रिपोर्ट हरजीत यादव *

 उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर में आज 24 वर्षीय भावना शर्मा की हत्या*

जिला बिजनौर*

उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर में आज 24 वर्षीय भावना शर्मा की हत्या कर दी गई। 1 मई को शादी होनी थी। वो आज पिता–बहन के साथ शादी की शॉपिंग करने मार्केट जा रही थी। तभी सिरफिरे आशिक शिवान ने एकतरफा प्यार में गोली मार दी और पुलिस स्टेशन में जाकर सरेंडर कर दिया।

मंचों की मनमानियां बढ़ती जा रही है समाज के बढ़ते अपराध में लगता है कि बेटियां सुरक्षित नहीं है इन्हीं मनचलो की मनमानियां की वजह से न जाने कितनी बेटियों की जान चली गई भारत सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है फिर भी इंसानियत अपनी आंखें बंद करके खौफ से ज्यादा कर बैठता है उसको ना अपने जुल्म का पता होता है ना कठोर सजा का डर होता है। 

पुलिस प्रशासन को ऐसे मनचले को कठोर से कठोर सजा देनी चाहिए जिससे आपराधिक और अपराध दोनों कम हो जाए।

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टलElectronic media and print mediaउत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।