ट्रक के नीचे दबी रही लाश, चार दिन बाद खुला राज!
पैकोलिया में बगास से लदा ओवरलोड ट्रक बना काल, ग्रामीण की दर्दनाक मौत*
"कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ जी.पी. दुबे"
बस्ती, 19 अप्रैल 2025।
पैकोलिया थानाक्षेत्र में एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना ने सबको सन्न कर दिया। हसीनाबाद रोड पर पकड़ी जप्ती गांव के पास बगास से लदा एक ओवरलोड ट्रक सड़क किनारे पलट गया। किसी को भनक तक नहीं लगी कि इसी ट्रक के नीचे गांव का एक शख्स अपनी आखिरी सांसें गिन रहा है। चार दिन बाद जब ट्रक से बगास हटाया गया, तो उसके नीचे से मिला एक शव और एक साइकिल—गांव में मातम की लहर दौड़ गई।
मृतक की पहचान पकड़ी जप्ती गांव निवासी 52 वर्षीय कन्हैया लाल के रूप में हुई है। परिजन बताते हैं कि कन्हैयालाल 15 अप्रैल को साइकिल से बभनान बाजार के लिए निकले थे और फिर कभी वापस नहीं लौटे। इधर ट्रक पलटने की सूचना तो सबको थी, लेकिन उसके नीचे कोई इंसान दबा है, इसका अंदाजा किसी को नहीं था।
स्थानीय लोगों की आशंका आखिरकार हकीकत में बदल गई। शुक्रवार की रात करीब 12 बजे जब बगास का मलबा हटाया गया, तो नीचे से कन्हैयालाल का शव और उनकी साइकिल बरामद हुई। ट्रक हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया था, और पुलिस भी इस बीच लापरवाह बनी रही।
पुलिस ने अब शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र यादव ने बताया कि मृतक के बेटे शिवकुमार कसौधन की तहरीर पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और दुर्घटना की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
अब देखना ये है कि चार दिन तक लाश ट्रक के नीचे दबे रहने की इस चूक के लिए जिम्मेदार कौन होगा—लापरवाह ट्रक ड्राइवर या सुस्त पड़ी पुलिस?
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
Electronic media and print media
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆