*परसरामपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गोवंश तस्करी का किया भंडाफोड़*
"कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ जी.पी.दूबे"
बस्ती 22 अप्रैल 25.
जनपद के थाना परसरामपुर क्षेत्र में, जहां गोवंश तस्करी की एक साजिश पर समय रहते पुलिस ने पानी फेर दिया।
थाना परसरामपुर की जिम्मेदारी हाल ही में जिन हाथों में सौंपी गई है, उनका नाम है भानु प्रताप सिंह। एक सख्त लेकिन न्यायप्रिय पुलिस अधिकारी, जिनकी कार्यशैली और तत्परता ने अपराधियों में खौफ और आम जनता में भरोसा पैदा कर दिया है। थाने की कमान मिलते ही उन्होंने साफ संकेत दे दिया था—अपराध चाहे जैसा भी हो, बख्शा नहीं जाएगा।
रात का ऑपरेशन, तस्करों की योजना धरी रह गई
21 अप्रैल 2025 की रात लगभग 11:40 बजे, परसरामपुर पुलिस को सूचना मिली कि एक पिकअप वाहन में कुछ लोग गोवंशीय पशुओं को तस्करी के लिए दूसरे प्रदेश ले जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के निर्देशन में चल रही जनपदीय नाकाबंदी योजना के तहत थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने अपनी टीम को अलर्ट किया। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर उस पिकअप वाहन को रोक लिया।
जांच के दौरान पिकअप (नंबर UP22BT6658) से दो गोवंशीय पशु — एक गाय और एक बछड़ा — बरामद किए गए। वाहन चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने मौके पर ही आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।
गौशाला को सौंपे गए पशु, केस दर्ज
बरामद पशुओं को पशु चिकित्सक द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद मेढईया शुक्ल गौशाला में सुरक्षित सौंप दिया गया। इस मामले में थाना परसरामपुर पर मु0अ0सं0 113/2025 धारा 3/5ए/8 गोबध निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
टीम वर्क का शानदार उदाहरण
इस सफलता के पीछे सिर्फ रणनीति ही नहीं, बल्कि टीम वर्क भी था। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक सर्वेश कुमार चौधरी (चौकी प्रभारी घघौवा), प्र0चौकी सिकन्दरपुर से उपनिरीक्षक रमेश कुमार साहनी, उपनिरीक्षक राहुल गुप्ता, उपनिरीक्षक रमाकांत सरोज और सिपाही जगतनारायण यादव, अभिषेक सिंह, गोपाल राय की सक्रिय भागीदारी रही।
अपराधियों में खलबली, जनता में उम्मीद
भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में परसरामपुर थाने की कार्यशैली में एक नया जोश देखा जा रहा है। उनकी सख्ती और मुस्तैदी ने क्षेत्र के अपराधियों में खलबली मचा दी है, जबकि आम जनता को एक भरोसा मिला है कि कानून की नजरें अब और भी ज्यादा पैनी हो चुकी हैं।
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
Electronic media and print media
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆