*पुलिस एस ओ जी तथा स्वॉट टीम की संयुक्त कार्रवाई में सेल्समैन को लूटने वाले अभियुक्त 182000 के साथ 24 घंटे के अंदर भी गिरफ्तार*

*कलाम द ग्रेट न्यूज ब्यूरो चीफ जी.पी दुबे* 

97210 711 75 

 *पुलिस एस ओ जी तथा स्वॉट टीम की  संयुक्त कार्रवाई में सेल्समैन को लूटने वाले अभियुक्त 182000 के साथ 24 घंटे के अंदर भी गिरफ्तार*

 बस्ती 15 अप्रैल 24.

 पैकोलिया थाने पर पंजीकृत मुकदमा के संदर्भ में जिसमें रमेश सिंह पुत्र इंद्रसेन सिंह निवासी ग्राम शिवपुर थाना गौर जिला बस्ती द्वारा लिखित सूचना दिया गया था कि मेरे साले रमेश बहादुर सिंह पुत्र राजमणि सिंह निवासी ग्राम गनवरिया कला थाना सोनहा बस्ती के नाम से गोपीनाथपुर बाजार थाना परशुरामपुर में देसी शराब की दुकान है,  जिसका संचालन मेरे द्वारा किया जाता है । दुकान पर सेल्समैन के रूप में हरी पुत्र सोमई निवासी गडहा दल थम्मन थाना पैकोलिया बस्ती कार्य करता है । 13 अप्रैल की रात्रि सेल्समैन अपने पुत्र हरि के साथ दुकान बंद करके मोटरसाइकिल से घर जाते समय रास्ते में जितीपुर बैंक के पास करीब 9:30 बजे दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अज्ञात लड़के पीछे से आए एवं मोटरसाइकिल रोक कर सेल्समैन व उसके लड़के के साथ मारपीट कर 186000 नकद लूटकर भाग गए । जिसमें एक मोटरसाइकिल का नंबर यू पी 51बी ई 0226 था।

 घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने तीन टीम लगा दी।

 आज घटना का अनावरण करते हुए पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी में बताया कि थानाध्यक्ष पैकोलिया रामफल चौरसिया, एसओजी प्रभारी जनार्दन प्रसाद, स्वाट प्रभारी उमाशंकर त्रिपाठी तथा पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त जयप्रकाश पुत्र सुभाष निवासी बुधईपुर थाना कप्तानगंज बस्ती, अमित चौधरी पुत्र मनोज चौधरी निवासी बढ़िया थाना कप्तानगंज बस्ती, अरुण वर्मा पुत्र राजेंद्र वर्मा, उमेश कुमार पुत्र मंकू गौतम दोनों निवासी भैरोपुर थाना पैकोलिया बस्ती तथा संदीप चौधरी पुत्र राम सहाय निवासी बेलभरिया, थाना पैकोलिया बस्ती को लूट के 182050 रुपए नगद, घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल तथा 5 मोबाइल के साथ परसा तिराहे के पास गिरफ्तार किया गया।

 पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियुक्तों ने बताया कि हम लोगों को पैसे की जरूरत थी इसलिए हम लोग जयप्रकाश के कहने पर शराब की दुकान के मुनीब से रुपया लूटने की योजना बनाएं । जयप्रकाश ने बताया गुलाब चंद्र जो शराब की दुकान के बगल चिखना की दुकान लगता है वह तथा अरुण वर्मा दोनों मिलकर मुनीम से रुपया लेकर निकलने की सूचना हमें देंगे इसके बाद हम तो मोटरसाइकिल से लूट की घटना को अंजाम दे देंगे । इस प्रकार प्लान बनाकर हम लोगों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था।

 पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि गुलाब चंद्र चौधरी पुत्र हरिनाथ निवासी बेलभरिया रामलाल थाना पैकोलिया जनपद बस्ती  अभी पुलिस के गिरफ्त में नहीं आया है, जल्दी ही पुलिस उसे भी गिरफ्तार कर  उचित कार्यवाही करेगी।

 पुलिस ने गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के ऊपर विधि के कार्यवाही करते हुए जेल भेजा।

    कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले। kalamthegreat9936@gmail.com

Contact number -94532288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।

सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*