*गैस सिलेंडर चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी का माल और बाइक बरामद*

*गैस सिलेंडर चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी का माल और बाइक बरामद*

पैकोलिया पुलिस की सक्रियता से खुलासा, सीसीटीवी फुटेज बना सुराग

"कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ जी.पी.दूबे"

बस्ती, 30 अप्रैल 2025

थाना पैकोलिया पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए गैस सिलेंडर चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी गया सिलेंडर और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, 30 अप्रैल की तड़के करीब 1 बजे हड़ही बाजार क्षेत्र से दोनों आरोपियों को पकड़ा गया। पूछताछ में उन्होंने चोरी की घटना स्वीकार की और उनकी निशानदेही पर ग्राम पकड़ीजप्ती के मैभिया पुलिया के पास से चोरी का माल बरामद हुआ।

जानकारी के अनुसार, 27 अप्रैल को वादी द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया गया था कि 25 अप्रैल की शाम करीब 7 बजे उनकी दुकान के सामने से दो अज्ञात व्यक्तियों ने घरेलू गैस सिलेंडर चुरा लिया था। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। इस पर थाना पैकोलिया में मुकदमा संख्या 69/2025, धारा 303(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान:

1. शत्रुधन उर्फ जिन्दाबाद दूबे पुत्र स्व. राधिका प्रसाद दूबे, निवासी ग्राम बसहा, थाना पैकोलिया, उम्र लगभग 27 वर्ष

2. सुनील कुमार उर्फ शनि पुत्र छविलाल, निवासी चोरखरी (धुसवा), थाना पैकोलिया, उम्र लगभग 25 वर्ष

बरामदगी:

एक भरा हुआ घरेलू गैस सिलेंडर

एक हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (घटना में प्रयुक्त)

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शामिल थे:

प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार यादव

उप निरीक्षक सूर्यभान सिंह

उप निरीक्षक गिरिजेश साहनी

कांस्टेबल नवीन वर्नवाल

हेड कांस्टेबल देवनाथ यादव

कांस्टेबल संगम प्रजापति

पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्यवाही करते हुए आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆Electronic media and print mediaउत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।